उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर बोले भूपेंद्र चौधरी- टिकट देने का निर्णय करेगा हाईकमान - निकाय चुनाव को भूपेंद्र चौधरी का बयान

सुलतानपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि टिकट मांगने का सभी को अधिकार है. लेकिन इसका निर्णय हाईकमान ही करेगा.

etv bharat
भूपेंद्र चौधरी

By

Published : Nov 18, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 6:41 PM IST

सुलतानपुर: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सुलतानपुर पहुंचे. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि टिकट मांगने का सभी को अधिकार है. लेकिन इसका निर्णय हाईकमान ही करेगा.

जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Chowdhary) के प्रथम जनपद आगमन पर सुलतानपु की सीमा पर स्थित असरोगा टोल प्लाजा पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में वह जुटे हैं. आज वाराणसी जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तमिल की संस्कृति को जोड़ते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का अधिकार है. लेकिन नेतृत्व जो निर्णय लेगा वह उसके साथ है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का स्वागत

बता दें कि, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, बबिता जायसवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आशीष सिंह रानू, विजय रघुवंशी, प्रदीप शुक्ला,अरूण द्विवेदी, संतोष सिंह, प्रदीप दूबे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सुलतानपुर पहुंचे


जौनपुर: यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीधे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोल दिया. कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय में देश का बंटवारा हुआ था. अगर राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करनी है तो पाकिस्तान के कराची, लाहौर इस्लामाबाद, मुल्तान से करनी चाहिए, क्योंकि उनके दादा के समय में ही देश का बंटवारा हुआ था. अगर जोड़ना है तो इन क्षेत्रों को भारत में जोड़ना चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी की पालकी नजदीकियों के सवाल पर बोलते हुए कहा कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. उनका उनकी पार्टी की राजनीतिक यात्रा में बहुत बड़ा योगदान है. वह अनेकों बार किसी पार्टी से मंत्री और विधायक रहे हैं. मौजूदा समय में सपा के विधायक हैं तो वह कभी भाजपा के संपर्क में थे और ना हैं।

यह भी पढ़ें-किन्नर अखाड़े के सतपुत्र अनुराग शुक्ला का इस्तीफा, बोले- करेंगे सीएम योगी से शिकायत

Last Updated : Nov 18, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details