उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर योगी सरकार ने कसी नकेल- राधा मोहन सिंह - sultanpur latest news

यूपी के सुलतानपुर में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार आने के बाद अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर दबाव बढ़ा है, वह परेशान हुए हैं.

राधा मोहन सिंह
राधा मोहन सिंह

By

Published : Jan 12, 2021, 2:05 PM IST

सुलतानपुर: युवा दिवस पर शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह और पीएम मोदी के संबोधन के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के संरक्षणदाताओं पर नकेल कस रही है. सत्ता में आने के बाद से वह डरे सहमे हुए हैं.

राधा मोहन सिंह

युवा दिवस पर सम्मानित हुई प्रतिभाएं
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित युवा दिवस में मेधावी बच्चों को सांसद मेनका गांधी और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया. मुख्यमंत्री योगी के अपराधिक तत्वों को पंचायत चुनाव में टिकट नहीं देने के बयान पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बयानों के जरिए उनका बचाव किया. योगी सरकार आने के बाद अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर दबाव बढ़ा है, वह परेशान हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details