सुलतानपुर: सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को गुरु नानक जयंती यानी गुरपूरब के मौके पर गुरुद्वारे पहुंची और ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं सिख धर्म से हूं. मेरे सिख भाई-बहन बहुत ही अच्छे हैं.
सांसद मेनका गांधी इस दिनों सुलतानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने अपने शास्त्री नगर स्थित अस्थाई आवास पर जनता दर्शन में हिस्सा लिया और लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के निदान के लिए दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद वह गुरुद्वारा पहुंची, जहां पर सिख समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया.