उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर बन रहा है, भगवान राम का नाम सत्य है: मेनका गांधी - बीजेपी सांसद मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में हुए कार्यों का विवरण लिया.

bjp mp maneka gandhi
बीजेपी सांसद मेनका गांधी

By

Published : Aug 11, 2020, 4:45 PM IST

सुलतानपुर:बीजेपी सांसद मेनका गांधी जिले के दौरे पर थी. उन्होंने कहा कि जिले में नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण की वह खुद समीक्षा करेंगी. अधिकारियों को काम दिया जाएगा और किए गए काम का पूरा विवरण लिया जाएगा.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने की समीक्षा बैठक.

सांसद ने की समीक्षा बैठक
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुए कार्यों की मेनका गांधी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की. इस दौरान जिलाधिकारी से उन्होंने सवाल किए और जिलाधिकारी ने क्रमवार किए गए विकास कार्यों और कोविड-19 के तहत किए गए कार्यों का पूरा विवरण दिया. इस दौरान प्रवासी नागरिकों के राशन वितरण किट में बड़ी अनियमितताएं देखने को मिली. जिस पर जिलाधिकारी को पूरा आंकड़ा ऐप पर अपडेट कर सूचना देने का निर्देश दिया.

'राम का नाम सत्य है'
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अब मैं प्रत्येक दो दिनों में विभागीय अधिकारियों से हिसाब लूंगी. हर सप्ताह दो-दो विभागों से किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा में सबसे अधिक खामी नलकूप विभाग की पाई गई है. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान में प्रवासी नागरिकों को खाना पहुंचाने समेत अन्य व्यवस्थाओं में व्यस्त रहीं. राम जन्मभूमि पूजन का प्रसाद दलित को दिए जाने के मुद्दे पर मेनका गांधी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है, मंदिर बन रहा है, बाकी राम का नाम सत्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details