सुलतानपुर: मेनका गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन जिले के विकास भवन पहुंची. जहां वह एंप्लॉयमेंट टीचर्स के रूप में घरेलू महिलाओं से मिली और उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया. विकास भवन में कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उन्होंने मशरूम की खेती और नींबू की खेती के हुनर सिखाए. इस दौरान बेरोजगार महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
- मेनका गांधी अपने के दौरे के दूसरे दिन सुलतानपुर के विकास भवन पहुंची.
- जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण रोजगार मिशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट उन्नति सीड बम विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया.
- जहां लोगों को पौधरोपण के लिए सीट बम दिए जाएंगे, जिससे लोग सीड बम के जरिए पौधरोपण कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: मेनका गांधी ने नवविवाहितों के लिये शौचालय बनवाने का किया वादा