सुलतानपुर: जिला पंचायत सदन की बैठक में विभाग अध्यक्षों के न आने पर भाजपा विधायक भड़क उठे. पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यह सदन की कार्रवाई के खिलाफ है. हर हाल में आपको सदन का सम्मान करना होगा. शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह के आह्वान पर सुलतानपुर विधानसभा के विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, विधायक राज बाबू उपाध्याय और लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा पहुंचे. इस दौरान सदन में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया.
पीडी राम उदरेज यादव, अपर मुख्य अधिकारी समेत जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद निसार, मोहम्मद, आसिफ, नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू, शाहनवाज बानो, रफत जहां, निकलेश सरोज, बद्रीनाथ यादव, इंद्रेश यादव, उर्मिला, राम शंकर यादव, मंजू यादव, लाल बहादुर, किरण यादव, चंदन यादव और प्रिया यादव उपस्थित रहे.