उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले भाजपा विधायक, ये मांगे रखी - Lucknow Varanasi Highway Bandhuwakala

भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने सुलतानपुर के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले. उन्होंने जनहित में सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया.

Bandhuwakala sultanpur  Highway
Bandhuwakala sultanpur Highway

By

Published : May 31, 2023, 8:07 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे 56 स्थित बंधुआकला रेलवे स्टेशन के सामने 200 मीटर पर पूरा सड़क दुर्घटना का केंद्र बन गया है. यहां आए दिन हादसे से लोगों की मौत हो रही है. इस मामले में लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीताराम वर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सड़क को बनवाने की मांग की. इसके पूर्व इसौली विधायक ताहिर खान ने DRM को पत्र लिखा था.


विधायक सीताराम वर्मा ने नितिन गडकरी से लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय नेशनल हाइवे 751 पर फैजाबाद से रायबरेली और लखनऊ से वाराणसी राजमार्ग के अमहट चौराहे पर पूर्व में प्रस्तावित फ्लाईओवर को निर्माण कराने की मांग की है. भाजपा विधायक ने मंत्री नितिन गडकरी को इस मामले में जाम और हो रही दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराया. विधायक ने कहा कि यहां आए दिन दुर्घटना से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही बताया कि लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे स्थित बंधुआकला बाजार में रेलवे एवं NHAI के बीच विवाद है. इस विवाद के कारण यहां कि 200 मीटर सड़क नहीं बन पाई है.

इसके अलावा विधायक ने दादूपुर से मुरलीनगर कटावा होकर कटका तक 12 किलोमीटर मार्ग एवं धनपतगंज से कुड़वार, अलीगंज होकर धम्मौर तक 40 किलोमीटर मार्ग को निर्माण कराने का अनुरोध किया है. बता दें कि 40 किलोमीटर का मार्ग अमेठी, सुलतानपुर और फैजाबाद 3 जनपदों को जोड़ता है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपरोक्त कार्यों को शीघ्र कराने का आश्वासन दिया है. इनके सामने ही एनएचआई के अधिकारियों को फोन कर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें- कई रूट्स पर सर्वे का काम पूरा, अब चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details