उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब मंच पर बीजेपी विधायक ने छेड़ा भक्ति राग, झुम उठे कथाव्यास

सुलतानपुर के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार चर्चा उनके किसी बयान की नहीं बल्कि संगीत को लेकर है. दरअसल विधायक का श्रीमद् भागवत कथा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक देवमणि द्विवेदी का वीडियो वायरल.
विधायक देवमणि द्विवेदी का वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 18, 2021, 9:33 AM IST

सुलतानपुर : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भक्ति गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि जब विधायक ने गाना शुरु किया तो कथा व्यास भी चकित हो गए. इतना ही नहीं श्रोता भी मंत्रमुग्ध हो गए. अपने विधायक का यह रुप अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

विधायक देवमणि द्विवेदी का वीडियो वायरल.

मंचन देख चकित रह गए श्रद्धालु
दरअसल जिले के भदैया विकासखंड के अभिया कला में श्रीमद् भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी पहुंचे थे. इस दौरान थोड़ी देर तक उन्होंने व्यासपीठ की तरफ से दिए जा रहे प्रवचन को सुना. इसी बीच विधायक मंच पर आ गए और खुद ही श्लोकों को संगीत में पिरोकर गाना शुरु कर दिया. विधायक का यह रूप देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग चकित रह गए. वहीं व्यासपीठ भी विधायक के इस रुप को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.

अक्सर चर्चा में रहते हैं विधायक
वायरल वीडियो से विधायक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वैसे जिलाधिकारी सी इंदुमती के खिलाफ दिए गया उनका बयान खूब चर्चा में आया था. इसमें उन्होंने आपदा में अवसर का आरोप लगाया था, जिसके बाद डीएम को हटा दिया गया था. वहीं लखनऊ के हजरतगंज में राशन किट के वितरण में विधायक के खिलाफ मुकदमा भी पूर्व में दर्ज किया जा चुका है.

विधायक बोले, एक दूसरे के पूरक होते हैं संयुक्त रूप
विधायक देवमणि द्विवेदी ने मंच से कहा कि जल से कमल की और कमल से जल की शोभा बढ़ती है और दोनों के संयुक्त रूप से सरोवर की शोभा बढ़ती है. ऐसे ही कंगन से कलाई और कलाई से कंगन की शोभा बढ़ती है. दोनों के मिलन से हाथ की शोभा बढ़ती है. चंद्रमा से रात की और रात की चंद्रमा से और दोनों के एक स्वरूप होने से नभ यानी आसमान की शोभा बढ़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details