सुलतानपुरः पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के बाधमंडी स्थल पर कब्जे धारी को लेकर रार छिड़ गई है. सुलतानपुर से सांसद रहते हुए दिसंबर 2016 में उन्होंने बाध तैयार करने वालों को बाधमंडी की सौगात दी थी. जो बाधमंडी वर्चस्व की रार का अखाड़ा बन गई है. एक ओर उनकी मां सांसद मेनका गांधी के आसपास रहने वाली भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद व उनके समर्थकों का गुट है तो दूसरी ओर आपराधिक प्रवृति के राम पियारे निषाद का गुट है.
बाधमंडी के तीस प्रतिशत जगह पर अपराधी ने किया है कब्जा
रेखा निषाद भाजपा से जुड़े होने के साथ-साथ बाध मूंज कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में बाध व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने पहुंची. रेखा निषाद का आरोप है कि कोतवाली नगर के कस्बा स्थित पांचोपीरन में बनी बाधमंडी का 30 प्रतिशत हिस्सा राम पियारे निषाद, उर्मिला निषाद आदि ने कब्जा कर रखा है. उनके कब्जे से उक्त स्थान को मुक्त कराया जाए और मूल रूप से बाध का व्यवसाय कर रहे एसडीएम उन्हें चिंहित कर गोदाम आवंटित करें.