उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की दबंगई, कहा- FIR लिखिए नहीं तो थाना जला देंगे - भाजपा नेता ने पुलिस पर जन भावना को भड़काने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भाजपा नेता की दबंगई देखने को मिली. दरअसल भाजपा नेता थाने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि एफआईआर लिखिए नहीं तो थाना जला देंगे.

भाजपा नेता की दबंगई.

By

Published : Oct 17, 2019, 11:34 PM IST

सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली में दारोगा की हाकी-डंडे से पिटाई करने के मामले में भाजपाइयों की दबंगई सामने आई है. कोतवाली में लोगों की मौजूदगी में मेनका गांधी विकास समिति के सदस्य ने क्षेत्राधिकारी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि एफआईआर लिखिए नहीं तो थाना जला देंगे. भाजपा नेता ने पुलिस पर जन भावना को भड़काने का आरोप भी मढ़ा है.

भाजपा नेता की दबंगई.
कुछ दिन पूर्व कादीपुर कोतवाली के पटेल चौराहे पर एक दारोगा की भाजपा नेता के भतीजे से नोकझोंक हो गई थी. वह अभिषेक मेनका गांधी विकास समिति के सदस्य मोहित सिंह का भतीजा बताया जा रहा है. जिसने लाठी-डंडे से दारोगा की चौराहे पर पिटाई की थी. इस मामले में पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई थी, जिस पर कादीपुर कोतवाली में अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी कर रही थी. इसी बीच भाजपाइयों ने सत्ता का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में 500 लीटर स्प्रिट के साथ दो गिरफ्तार
भाजपा नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने क्षेत्राधिकारी को कोतवाली में चेतावनी देते हुए कहा कि हम 1000 लोगों को लाएंगे. आपको एफआईआर दर्ज करनी ही होगी. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एफआईआर नहीं लिखी गई तो थाना जला देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details