सुलतानपुर: सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का. कुछ यही हाल है सुलतानपुर में बीजेपी की महिला नेता का है. प्रदेश में बीजेपी सरकार है तो कुछ भी करो. यहां बीजेपी नेत्री की दबंगई का मामला सामने आया है. सोमवार को भाजपा नेत्री रेखा निषाद अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थीं.
आरोप है कि यहां मत्स्य विभाग में आए समिति कर्माचारी के ड्राइवर के साथ उनके समर्थकों ने मारपीट की. विवाद डीएम कार्यालय के पास हुआ तो पुलिस जल्द की वारदात की जगह पर पहुंच गयी. नगर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
मामला मत्स्य विभाग कार्यालय से जुड़ा है. यहां सोमवार को मत्स्य पालन समिति से जुड़े कर्मचारियों को बुलाया गया था. उन्हें नीलामी के लिए जयसिंहपुर तहसील भेजा जा रहा था. आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता रेखा निषाद अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंची और हंगामा करने लगीं. देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी. किसी ने पुलिस को जानकारी दी. बवाल बढ़ता देख कोतवाली पुलिस भी क्लेक्ट्रेट में पहुंच गयी. मामले में सुलह के जरिए विवाद शांत कराने का प्रयास किया गया.