सुलतानपुरः जिले में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वह बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों से उलझ रहे हैं. बिजली विभाग का कहना है कि उनके यहां चोरी की बिजली से आरो प्लांट चलते मिला है. इस वजह से उन पर आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सुलतानपुर में बीजेपी नेता की बिजली विभाग के अफसरों से कहासुनी हुई.
यह चर्चित मामला बुधवार को शहर से सटे तुराबखानी इलाके में घटित हुआ. यहां पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद, एसडीओ प्रशांत गिरी समेत अन्य बिजली कर्मचारियों के साथ जांच-पड़ताल को निकले थे. नागरिकों के बिजली कनेक्शन चेक करने के दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली टीम और विजिलेंस के आने की सूचना भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन को दी.
इस पर वे मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग की टीम पर रौब गालिब करने लगे. बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ कहासुनी होने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद के निर्देश पर विजिलेंस ने बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि एसडीओ प्रशांत गिरी के मुताबिक भाजपा नेता की तरफ से माफी मांगे जाने के बाद मामला थाने में दर्ज नहीं कराया गया.
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद का कहना है कि शहर से सटे तुराबखानी इलाके में बिजली चोरी पकड़ी गई है. 13 किलो वाट का अवैध कनेक्शन चलता हुआ मिला है. बिजली चोरी के एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. घर में आरओ प्लांट चलते मिला है. आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया या है. घरों में बाईपास कर एयर कंडीशन चलाया जा रहा था. आरोपी ने खुद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नेता बताया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ उनके द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी के कई थाना प्रभारी सालों से सोए नहीं, फिर भी शांति व्यवस्था कायम