उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा, गलत तरीके से संपत्ति हड़पने का लगा आरोप - BJP leader Ashutosh Jha Lucky booked for cheating

सुलतानपुर में भाजपा युवा मोर्चा के नीति विभाग प्रमुख आशुतोष झा लकी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. आशुतोष झा लकी पर एक महिला के मकान का एग्रीमेंट गलत ढंग से तैयार कराकर संपत्ति हथियाने का इल्जाम लगा है.

बीजेपी नेता आशुतोष झा लकी.
बीजेपी नेता आशुतोष झा लकी.

By

Published : Sep 9, 2022, 1:43 PM IST

सुलतानपुर: भाजपा युवा मोर्चा के नीति विभाग प्रमुख आशुतोष झा लकी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. उन पर एक महिला के मकान का एग्रीमेंट गलत ढंग से तैयार कराकर संपत्ति हथियाने का इल्जाम लगा है. महिला ने मकान हड़पने का आरोप लगाया है. मकान की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है.

मामला कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली महिला सरोजनी जायसवाल पत्नी मदनचंद्र जायसवाल ने कोतवाली नगर में आशुतोष कुमार झा उर्फ लकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके मकान में आशुतोष ने एक कमरा किराए पर लिया था. इसके लिए आशुतोष, सरोजनी को लेकर तहसील में एग्रीमेंट कराने पहुंचा. महिला के अनुसार आशुतोष ने उससे कई जगह पर हस्ताक्षर करा लिए थे. दर्ज मुकदमे के मुताबिक 5 माह अग्रिम किराए की बात हुई. उसे भी आशुतोष ने नहीं दिया. यही नहीं महिला का आरोप है कि जब कराए गए एग्रीमेंट की नकल निकलवाया तो मकान का विक्रय एग्रीमेंट उसने करा रखा था. महिला के अनुसार 2 मंजिला मकान जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है वो आशुतोष हड़पना चाह रहा है. महिला ने ये भी बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि आशुतोष भूमाफिया है. उसने LD बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बना रखा है और अबतक काफी लोगों को धोखा दे चुका है.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-भाजपा नेता की बर्थडे पार्टी में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details