सुलतानपुरःबहुजन समाज पार्टी के वाहन को प्रचार करने से रोके जाने एवं कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नहीं बैठने देने के इल्जाम पर बीजेपी महामंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह टेंडेंसी नहीं है. यह तो बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का हथकंडा रहा है. जिसे बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता जवाब दे चुकी है. भगवान राम के पौराणिक स्थल धोपाप के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मदद लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा.
सुलतानपुर जिले में लंभुआ को नवसृजित नगर निकाय का दर्जा दिया गया है. यहां पहली बार चुनाव होने जा रहा है. 11 मई को मतदान के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह के पांव जमाने की वजह से राजनीतिक हलचल तेज हो गई. बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर इल्जाम लगाया था कि सत्ता के दबाव में उनके वाहनों को प्रचार से रोका जा रहा है. उनके कार्यकर्ताओं को कार्यालय में नहीं बैठने दिया जा रहा है. इसके एवज में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पार्टी महामंत्री विजय त्रिपाठी ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह हथकंडा बसपा और समाजवादी पार्टी का है, जिसे वह हमारे ऊपर थोप रही है.