उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर दुष्प्रचार करने का लगाया आरोप

सुलतानपुर में भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज कराया है. प्रत्याशी ने विपक्षी की तरफ से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर दुष्प्रचार करने का आऱोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है.

भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी
भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी

By

Published : May 12, 2023, 10:15 PM IST

सुलतानपर:पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. भगवा खेमे में प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है.

कोतवाली नगर के शाहगंज नमक मंडी निवासी प्रवीण अग्रवाल ने तहरीर में उल्लेख किया है कि विपक्षी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है. जिस पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किया जा रहा है. जानकारी होने पर उन्होंने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया और तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. उनका कहना है कि हमें नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है.

गौरतलब है, प्रवीण अग्रवाल दस साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में पार्टी ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया था. पिछले चुनाव में प्रवीण अग्रवाल का टिकट काट कर पार्टी ने बबीता जायसवाल को टिकट दिया था. लेकिन, इस बार पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताया है. उनका कांग्रेस के प्रत्याशी से सीधा मुकाबला हुआ है. जिसका परिणाम कल नतीजा आने के बाद सामने होगा.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने के मुताबिक चेयरमैन प्रत्याशी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाम खोलने का प्रयास किया जा रहा है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव पर मुकदमा दर्ज, बोले आरोप निराधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details