उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सोनम किन्नर बोलीं, 13 मई के बाद यूपी में सपा का वजूद खत्म - सुलतानपुर में सोनम किन्नर

सुल्तानपुर में पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नामांकन के दौरान किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर समाजवादी पार्टी के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए. कहा कि 13 मई को उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी होने जा रही है.

etv bharat
किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर

By

Published : Apr 24, 2023, 4:37 PM IST

मैं भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानती हूं.

सुलतानपुरःभाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सुल्तानपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा के साथ नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की. पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जुलूस नगर चौराहे से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल नामांकन कक्ष की तरफ प्रवेश किया. इस दौरान बाहर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. वहीं, इस दौरान किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर समाजवादी पार्टी के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए. नामांकन के दौरान जिला अधिकारी जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा नामांकन कक्ष की बैरिकेडिंग चरित्र भ्रमण करते देखे गए हैं. चर्चाओं का बाजार भी काफी गया है.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने कहा कि 'हमारे समाज से एक किन्नर ने पर्चा खरीदा था, जिसे हमने बैठा दिया है. आपको बता दें कि कल आयशा किन्नर ने नपा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा खरीदा था. वहीं, सोनम किन्नर ने कहा कि हमारे समाज के सभी किन्नर जो विचारधारा से प्रभावित हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करेंगे. मैं भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानती हूं. सभी नगर निकाय और नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा'. वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सोनम किन्नर ने कहा कि 13 मई को उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी होने जा रही है.

पर्चा दाखिले के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 'मेरे पिछले दस साल के कार्यकाल और जनता की आवाज को सुनकर पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. हमने विश्वास दिलाया है कि जनता के आशीर्वाद से हम पुनः भारी मतों से ये चुनाव जीतेंगे. मेरे कार्यकाल विपक्ष की सरकार में रहा, लेकिन मैंने सबका साथ निभाया था. हमारा प्रयास होगा नगर स्वच्छ, सुंदर हरा भरा हो. मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष के जो अधूरे काम हैं उसे मैं पूरा करूंगा'.

पढ़ेंः भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details