सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दो भाइयों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वारदात कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के घासीपुर गांव के पास हुई है. घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के जासा पारा निवासी निवासी दो सगे भाई आशुतोष सिंह और गौरव सिंह पुत्र करमराज सिंह घासीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आए थे. दोनों बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और भाग गए. गोली गौरव के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीकांड की सूचना पर स्थानीय नागरिक भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं आशुतोष के पैर में चोट आई है. घायल आशुतोष ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अचानक बाइक से दो युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जब तक कुछ समझ पाते भाई गौरव की सिर में गोली लगने से मौत हो गई और बदमाश मौके से भाग निकले.