सुलतानपुरःयूपी पुलिस लूट और छिनैती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल सुलतानपुर जिले में दिन-दहाड़े लुटेरों ने एक निजी ई-कॉम कंपनी कर्मी से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. ई-कॉम कंपनी का कर्मचारी बैंक में कैश जमा करने जा रहा था. उसी दौरान लुटेरों ने असलहे के बल पर 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए.
घटना लंभुआ थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ के पास की है, जहां बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है. एक निजी ई-कॉम कंपनी का कर्मचारी अवधेश यादव बैंक में कैश जमा करने जा रहा था. उसी वक्त पीछे से आ रहे बाइकर्स ने अवधेश यादव को ओवरटेक करके रोक लिया. ई-कॉम कर्मी के रुकते ही बाइकर्स ने असलहे के बल पर रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है.