सुलतानपुर:सवारियां उतार कर घर जा रहे टेंपो चालक पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से फायर झोंक दिया. घायल ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर जांच शुरू की. दो माह पूर्व भी ऑटो चालक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया था.
ऑटो चालक बदमाशों ने की फायरिंग, दो महीने में दूसरी बार हुआ हमला - Lambhua Kotwali
सुलतानपुर के लंभुआ कोतवाली में बाइक सवार बदमाशों ने एक ऑटो चालक को रास्ते में रोककर उसके ऊपर फायरिंग कर दी. बीते दो महीने में बदमाशों ने दूसरी बार ऑटो चालक पर फायरिंग की है. पीड़ित ऑटो चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के हथौड़ा निवासी ऑटो चालक शाहिद पुत्र मोहम्मद कासिम उम्र लगभग 45 वर्ष शंकरपुर से लंभुआ के बीच टेंपो चलाता है. वह शनिवार की शाम सवारियां छोड़कर घर जा रहा था, तभी रास्ते में परिजन पट्टी के पास एक बाइक सावर तीन बदमाशों ने उसे रोककर उसके ऊपर तमंचे से फायर झोंक कर दिया. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तमंचे से निकली गोली के छर्रे शाहिद के चेहरे पर लगे और वह घायल हो गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल ऑटो चालक को कोतवाली लाई और उसका मेडिकल कराया. ऑटो चालक ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है. पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि दो माह पूर्व भी उसके ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की थी, लेकिन उस समय वह बाल-बाल बच गया था.