सुलतानपुर: बाइक सवार बदमाश ने मंगलवार को एक व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर की बाइक पकड़ ली. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. गंभीर स्थिति में घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- मामला कादीपुर इलाके के मंगल बाजार का है.
- सिकंदर उर्फ किशन नाई की दुकान पर जा रहे थे.
- रास्ते में बाइक सवार ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया.
- घायल व्यवसायी को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.