सुलतानपुर:जिले में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, एक युवक घायल हो गया. ये हादसा लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. वहीं घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.
कैसा हुआ हादसा ?
दरअसल, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर गांव के निकट ईंट भट्टे के पास लल्लू और अजीत बाइक से जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बरौंसा के भददर का पुरवा निवासी लल्लू उम्र 42 वर्ष पुत्र भगेलू की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल अजीत पुत्र शिवपूजन को गंभीर स्थिति में लखनऊ रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:सुल्तानपुर में गिरफ्तारी का भय दिखाकर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजी गई ब्लैक फंगस संक्रमित महिला
108 पर करते रहे फोन नहीं मिली मदद
घटना के बाद संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे बाद घायल और मृतक को जिला अस्पताल लाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक घंटे तक 108 पर एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिल सका. स्थानीय लोगों ने संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
हादसे के बाद जयसिंहपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर बेचू यादव मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.