उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार 3 युवक, ट्रक के कुचलने से 2 की मौत - Bike collided with pickup in Sultanpur

सुलतानपुर में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक पिकअप से टकरा गई. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दो युवक को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

युवकों को ट्रक ने रौंदा
युवकों को ट्रक ने रौंदा

By

Published : Mar 28, 2023, 7:45 PM IST

सुलतानपुर:लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया. बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई. जिससे बाइक पर सवार युवक सड़क पर गिर पड़े. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को रौंद दिया. जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई है और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भदैया ग्राम पंचायत के निकट किसान ढाबा के पास मंगलवार की दोपहर बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो गए. इस दौरान युवक पिकअप से टकराते हुए जमीन पर घिसटने लगे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को रौंद दिया. जबकि इस हादसे में एक और युवक घायल हो गया.

सूचना पर लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस बीच भीड़ को चकमा देते हुए ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान रमेश मौर्या निवासी भदैंया ग्राम और विकास (18) निवासी बभनगवां कोतवाली देहात के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला स्तर से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. उसकी खोजबीन के लिए आवश्यक सुनिश्चित कार्रवाई की जा रही है. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को सूचित करने की व्यवस्था की गई है. घायल के इलाज के लिए चिकित्सीय परामर्श एवं समुचित प्रबंधन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:हिट एंड रन मामला: बिस्मिल्लाह की थार ने ली थी तीन की जान, गाड़ी को कब्जे में और चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details