सुलतानपुरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में 60 प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई. यह शव यात्रा हरियाणा और पंजाब के मृत किसानों की याद में निकाली गई. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला, नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह के साथ किसानों की जमकर नोकझोंक हुई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा ने कहा कि डीडी कृषि शैलेंद्र शाही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ताल ठोक कर घूस देने की बात कहते हुए पद पर टिके रहने का दावा कर रहे हैं. कई बार जांच रिपोर्ट में अनियमितता सामने आई है. बावजूद अधिकारी और सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
कोतवाल बोले हम भी हैं किसान के बेटे
किसान और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक के दौरान नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह भी किसान के बेटे हैं. इस तरह से शव यात्रा निकालना ठीक नहीं है. इस दौरान प्रदर्शन स्थल की बिल्डिंग जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण होने का हवाला देते हुए हटने की बात कही गई. जिस पर किसान नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस चली.
महिला प्रदर्शनकारियों ने लिया हिस्सा
प्रतीकात्मक शव यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. जो पुलिसकर्मियों के शव यात्रा रोकने का विरोध कर रही थीं. पैदल मार्च शहर के कलेक्ट्रेट बस स्टेशन जिला अस्पताल रोड डाकघर चौराहा होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंचा.