उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के दौरान डीएम बोलीं- 'हमें जीने दीजिए, हमें बढ़ने दीजिए' - sultanpur news

यूपी के सुलतानपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी सी. इंदुमती भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि हमें जीने दीजिए हमें बढ़ने दीजिए. उन्होंने आह्वान किया कि नारी शक्ति के उत्थान में सभी मदद करें.

etv bharat
रैली निकालती छात्राएं.

By

Published : Jan 21, 2020, 10:26 AM IST

सुलतानपुरः प्राथमिक विद्यालय और निजी विद्यालय की छात्राएं सोमवार को जब डीएम कार्यालय पहुंचीं तो डीएम अपने आप को बाहर निकलने से रोक नहीं सकीं. जिलाधिकारी ने बेटियों को उत्साहित किया और आह्वान किया कि नारी शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है. उनका उत्थान करने की जरूरत है. हमारे प्रधानमंत्री की मंशा है कि नारियां भी पुरुषों के बराबर खड़ी हों.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 20 से 26 जनवरी के बीच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हर प्राथमिक विद्यालय में इसका प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नारी सशक्तीकरण से संबंधित सभी जानकारियां बेटियों को दी जा रही हैं. जिलाधिकारी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. हर हाल में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र, तहसील और कस्बाई इलाकों में अभियान चलाने को कहा गया है.

यह भी पढ़ेंः-सपा विधायक ने कहा, 'योगी सरकार रात में बुलाती है विधानसभा, मैं नहीं जाऊंगा'

इस अभियान का उद्देश्य है कि महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाएं. नारी सरस्वती है, महालक्ष्मी है और शक्ति है. हम आपके बराबर हैं, हमारे स्वतंत्रता के अधिकार को हमें प्रयोग करने दें. हमें जीने दें और हमें आगे बढ़ने दें. सुलतानपुर जिले में यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक लगातार चलता रहेगा.
-सी. इंदुमती, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details