सुलतानपुर:मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले कोटेदार के यहां उचित दर विक्रेता की जांच करने की टीम अधिकारियों के साथ पहुंची थी. इस दौरान गांव के दबंगों ने महिला कोटेदार और उनके समर्थकों को अधिकारियों के सामने ही पीट दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
मोतिगरपुर थाने के विभारपुर गांव की महिला कोटेदार पूजा यादव की 26 अप्रैल को अनियमितता की शिकायत डीएम से की गई थी. जिसकी जांच करने के लिए 5 सदस्यीय टीम दो दिन पहले गांव पहुंची थी. जांच टीम में शामिल तहसीलदार सदर अरविंद तिवारी, नायब दीपांकर, लोकल पुलिस और सप्लाई इंस्पेक्टर पंचायत भवन पर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान गांव के दबंग राम प्रताप दुबे, जीत बहादुर यादव, प्रेम शंकर, अशोक, अमर जीत को नागावर गुजरा. उन्होंने महिला कोटेदार समेत उनके समर्थकों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस मारपी में कोटेदार, सत्येंद्र, पिटई और रामफल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में दबंगो के खिलाफ तहरीर दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.