उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिक्षा नीति आयोग की रिपोर्ट में 20वें स्थान के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार: सतीश चंद्र द्विवेदी

By

Published : Oct 5, 2019, 4:11 PM IST

यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंचे. बेसिक शिक्षा मंत्री ने नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश को मिले 20वें स्थान के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

सुलतानपुर: प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. विपक्षी पार्टियों पर आरोप के दौरान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू और महामंत्री कृपाशंकर मिश्र उनके बयानों पर सहमति जताते रहे.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सुलतानपुर पहुंचे.

पिछली सरकारों पर साधा निशाना
मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने योगी सरकार में हुए कामों की बढ़-चढ़कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हमने ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मॉडल स्कूल चलाएं हैं‌. अब कई प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में चल रहे हैं. बेसिक शिक्षा नीति आयोग कि यह रिपोर्ट उनकी सरकार के पहले की है. उनकी सरकार के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में बहुत से काम हुए हैं. मंत्री ने सपा-बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के लिए पीछे की तीनों सरकारें जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों को बैग, रंगीन ड्रेस, जूता और मोजा दिया है. विद्यालय में अच्छे संसाधन और पढ़ने का माहौल दिया जा रहा है, जबकि पिछली सरकारों ने मासूमों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था.

बेसिक शिक्षा नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को भारत में 20वां स्थान मिला है. इसके बाद योगी सरकार की जमकर किरकिरी हुई. उस पर बोलते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इसका ठीकरा सपा, बसपा और कांग्रेस पर फोड़ा है. उन्होंने सीधे तौर पर विपक्षी पार्टियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details