सुलतानपुर:शनिवार को जिला मुख्यालय पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका गया. पुलिस और नगर पालिका की मौजूदगी में जांच पड़ताल की गई तो ट्रक से प्रतिबंधित पॉलिथीन के पैकेट बरामद किए गए. वहीं ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर मौके से फरार हो गए. नगर पालिका प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है, जहां पर दो संदिग्ध ट्रकों को देखा गया. सूचना पर नगर पालिका की डीपीओ साधना सिंह नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी. परीक्षण के दौरान प्लास्टिक के पैकेट में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन पाई गई, जिस पर पुलिस बुलाई गई और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. जांच से पॉलिथीन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.