उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दो ट्रकों में पकड़ी गयी प्रतिबंधित पॉलिथीन - सुलतानपुर नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कानपुर से बड़े पैमाने पर आ रहे अवैध प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा बरामद किया गया. नगर पालिका प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
सुलतानपुर आ रही दो ट्रक में मिला प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा

By

Published : Mar 1, 2020, 7:27 AM IST

सुलतानपुर:शनिवार को जिला मुख्यालय पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका गया. पुलिस और नगर पालिका की मौजूदगी में जांच पड़ताल की गई तो ट्रक से प्रतिबंधित पॉलिथीन के पैकेट बरामद किए गए. वहीं ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर मौके से फरार हो गए. नगर पालिका प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी देते राजस्व निरीक्षक नगर पालिका वेद प्रकाश राय.

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है, जहां पर दो संदिग्ध ट्रकों को देखा गया. सूचना पर नगर पालिका की डीपीओ साधना सिंह नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी. परीक्षण के दौरान प्लास्टिक के पैकेट में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन पाई गई, जिस पर पुलिस बुलाई गई और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. जांच से पॉलिथीन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

राजस्व निरीक्षक नगर पालिका वेद प्रकाश राय ने जानकारी देते बताया कि सफाई कर्मचारियों के माध्यम से दरियापुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन के अपलोड होने की जानकारी मिली, जिस पर दल बल के साथ पहुंचे. जांच पड़ताल कराई गई.

उन्होंने कहा कि मामले से अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया है. ट्रांसपोर्टर फरार हो गए हैं, जिसकी वजह से यह नहीं पता चल पा रहा है कि माल किसका है. जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. अभी जांच पड़ताल चल रही है.

ये भी पढ़ें-सुलतानपुर: कोर्ट में पेश हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पढ़ें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details