सुलतानपुर:बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गुरुवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लखनऊ जोन प्रमुख बृजेश सिंह विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में 'किसान सम्मान योजना' को धरातल पर उतारने की तैयारी की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जरूरतमंद तकनीकी दक्ष किसानों को आर्थिक पैकेज प्रदान किए जाएंगे और प्रशासनिक अफसर उन्हें टूल किट प्रदान करेंगे. जिससे हर हाथ में काम होगा. हर किसान रोजगार से जुड़ेगा.
बाधाएं दूर करने को लेकर संयुक्त चर्चा
शहर के अमहट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी और किसानों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे लाभ लेने के तरीकों पर चर्चा की गई. इस दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर समेत अन्य उपाय बताए गए.