सुल्तानपुर : कोर्ट रुम में सुल्तानपुर के बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह के समर्थकों की दिखी गुंडई. समर्थक बेखौफ हथियार लेकर कोर्ट रूम में घुस गए. पंचायत चुनाव के दौरान तोड़ी गई गाड़ियों की सुनवाई के मामले में पीड़िता के गनर को तो बाहर रोक दिया गया लेकिन इन बाहुबलियों के समर्थक कोर्ट में हथियार लहराते नजर आए. पीड़िता ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कोर्ट में हथियार सहित प्रवेश को रोकने की मांग की.
सुल्तानपुर में बाहुबलियों की गुंडई - chandra bhadra singh
सुल्तानपुर में कोर्ट में विधायक चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह के समर्थकों ने खुलेआम की गुंडागर्दी. बेखौफ कोर्ट रूम में हथियार लेकर घुसे. वहीं पीड़िता के गनर को बाहर ही रोक दिया गया. पीड़िया ने लगाया प्रशासन पर पक्षपात का आरोप.
चंद्र भद्र सिंह के भाई यश भद्र सिंह जिला पंचाय के सदस्य हैं. पंचायत चुनाव के दौरान 8 फरवरी को चंद्र भद्र सिंह और यश भद्र सिंह के समर्थकों ने धनपतगंज ब्लॉक में बड़े पैमाने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इसी मामले में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चार्जशीट भेजी गई जिसपर सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्षकार कमला यादव के गनर को न्यायालय के बाहर रोक दिया गया और बाहुबली के समर्थकों को हथियार के साथ कोर्ट रूम में घुसने की अनुमति दे दी गई.
पीड़िता कमला यादव ने कहा कि चंद्र भद्र सिंह और यश भद्र सिंह समेत उनके साथियों ने हमें मारा-पीटा. गाडियां तोड़ दी और फायरिंग की. उसी मामले में हमने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद हमें गनर मुहैया कराया गया था. गनर के साथ हम न्यायालय गए. हमारे गनर को बाहर रोक दिया गया जबकि उनके समर्थक हथियार के साथ अंदर घुसे. हम यही मांग कर रहे हैं कि उनके समर्थकों को भी हथियार के साथ अंदर घुसने पर रोका जाए.