सुलतानपुरः बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इनपर गुंडई के बल पर दिनदहाड़े जेसीबी से दीवार गिराने का मामला है. पूर्व विधायक के साथ तीन अन्य आरोपियों ने भी सरेंडर किया. न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश चारों अभियुक्तों को दिया है. इस दौरान पूर्व विधायक के समर्थकों का कोर्ट में जमावड़ा लगा रहा.
पूर्व विधायक पर सुलतानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र से मामला जुड़ा है. जहां पर 28 अप्रैल को बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. दरअसल पूर्व विधायक की शह पर उनके समर्थकों ने उनके पैतृक गांव मायंग में दंबगई पूर्वक जेसीबी से दीवार गिरा दी थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद रहस्यमय ढंग से पीड़ित गायब हो गया था. लंबी खोजबीन के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी स्थानीय थाने में पंजीकृत किया था. इसके बाद धनपतगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. स्थानीय दारोगा सीताराम यादव के वादी होने के चलते मुकदमा गोसाईगंज थाने को ट्रांसफर कर दिया गया था. जिसमें गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की लंबे समय से किरकिरी हो रही थी. सुलतानपुर जिला सत्र न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके समर्थक विजय यादव, दीपक सिंह उर्फ बबलू , सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ अंशु सिंह ने भी सरेंडर किया है. चारों को एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया है.