सुलतानपुर: पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को उनके लिए सीख देने वाला अभियान बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल व्यक्ति को यात्राएं करनी चाहिए, देश को समझना चाहिए. धनंजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए कितना लाभदायक है नहीं है. लेकिन, वे समझता हैं कि ये यात्रा राहुल गांधी के लिए बहुत फायदेमंद है.
धनंजय सिंह ने कहा कि इससे पहले चंद्रशेखर ने यात्रा की थी. उसका परिणाम रहा कि 1989 में जनता दल की सरकार आई. वीपी सिंह महत्वपर्ण कड़ी रहे थे. लेकिन, चंद्रशेखर की यात्रा से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं, मैनपुरी में होने जा रहे उपचुनाव में जेडीयू समाजवादी पार्टी की मदद करेगी. भारत जोड़ो आंदोलन राहुल गांधी को बड़ी सीख देगा. ऐसे आंदोलन राजनीतिक लोगों को करने चाहिए, इससे बड़ा अनुभव मिलता है.
मीडिया से बात करते धनंजय सिंह. एक कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को पहुंचे बाहुबली धनंजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हुए सवाल पर कहा कि कानून व्यवस्था तो ठीक ही चल रही है. बाहुबलियों के घर पर बुलडोजर चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करता है. सरकारें आती-जाती रहती हैं. धनंजय सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू की भागेदारी उत्तर प्रदेश से रहेगी.
यह भी पढ़ें:रामपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए सपा ने आसिम राजा को बनाया प्रत्याशी
बाहुबली सांसद धनंजय सिंह 2009 में जौनपुर सीट से सांसद चयनित होकर बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा पहुंचे थे. 2011 में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मंगलवार को सुलतानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह भी अदालत से सीधे उनके पास पहुंचे. उन्होंने यशभद्र सिंह मोनू को जनता दल यू में शामिल होने का इशारा भी किया. 2 बाहुबली नेताओं के एक साथ मिलने से चर्चा का माहौल राजनीतिक गलियारे में गर्म देखा गया.