सुलतानपुर : जिला डिपो में आजमगढ़ डिपो रोडवेज बस के अनियंत्रित होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, आजमगढ़ रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के कारण मौके पर मारपीट और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
अनियंत्रित हुई आजमगढ़ डिपो रोडवेज, सुल्तानपुर स्टेशन पर मची अफरा-तफरी - sultanpur depot
सुलतानपुर डिपो में बुधवार को आजमगढ़ डिपो रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
सुलतानपुर डिपो पर आक्रोशित हुए रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि चालक नशे में था. इसी वजह से वाहन अनियंत्रित हुआ. अगर समय रहते वहां उपस्थित मुसाफिर ना भागते तो बेहद गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते थे. एक स्थानीय सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि गाड़ी ठीक चल रही थी. यह भी कहा जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था. यदि वह होश में नहीं था तो उसकी जांच कराई जानी चाहिए. बवाल और विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए.
चालक और मुसाफिरों में नोकझोंक के दौरान चौकी प्रभारी नियाजी हुसैन ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा था कि आजमगढ़ से आने वाली रोडवेज बस सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ जा रही थी. हंगामे के बीच कई यात्री उतर नहीं पाए. इस बीच मुख्य गेट पर बसों की कतार और जाम की स्थिति भी देखी गई. क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक रोडवेज का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.