सुलतानपुर:राम मंदिर निर्माण की कवायद के बीच सुलतानपुर जिला प्रशासन ने सुलतानपुर-अयोध्या के जमोली बॉर्डर को सील कर दिया है. बॉर्डर पर 10 बैरियर बनाते हुए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी ने आने जाने वालों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की भव्य तैयारी जारी है. इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की तैयारी है. अयोध्या समेत फैजाबाद शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर पूर्व में किए इंतजामों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
अयोध्या में अवांछित तत्वों का प्रवेश न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन बेहद सजग हो गई है. आतंकी घटनाओं और अवांछित तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुलतानपुर-अयोध्या की जमोली बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जमोली बॉर्डर पर 10 बैरियर लगाए गए हैं, ताकि किसी का भी प्रवेश न हो. बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. यहां से प्रत्येक वाहन व आवागमन करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
एसपी शिव हरी मीणा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष पांडे ने शुक्रवार की शाम विभिन्न मार्गों पर निकलकर हालात का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि सुलतानपुर-अयोध्या बॉर्डर को सील करके पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, शासन के निर्देश का पालन हर हालत में होना चाहिए.