सुलतानपुरः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सर्वेक्षण में महिलाएं यूपी कॉप एप और महिला हेल्पलाइन 1090 उपयोग के प्रति बेहद लापरवाह मिलीं. सर्वेक्षण पर एसपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से बचने की सलाह देते हुए खुद को डिजिटल मीडिया के प्रति जागरूक करने का आधी आबादी से आह्वान किया. जिलाधिकारी ने पीडीएफ फाइल के जरिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है. सुल्तानपुर से इसकी शुरुआत की जा रही है.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपराधों से महिलाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान - डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से अपराध
सुलतानपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सर्वेक्षण में महिलाएं यूपी कॉप एप और महिला हेल्पलाइन 1090 उपयोग के प्रति बेहद लापरवाह मिलीं. सर्वेक्षण पर एसपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से बचने की सलाह देते हुए खुद को डिजिटल मीडिया के प्रति जागरूक करने का आधी आबादी से आह्वान किया.
कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने किया सर्वेक्षण
शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से आवश्यक जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे. जिसमें पाया गया कि महिलाएं महिला हेल्प डेस्क 1090 और यूपी कॉप एप के इस्तेमाल में बेहद लापरवाह हैं. जिसकी वजह से साइबर समेत डिजिटल अपराध बढ़ रहे हैं.
'डिजिटल अपराध के प्रति जागरुकता जरूरी'
महिलाओं के फोटो उनके मोबाइल और उनके स्क्रीन को रिमोट सर्चिंग पर लेकर बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं की जागरुकता से संबंधित पीडीएफ बनाया जाए. इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाए. जिससे महिलाओं को डिजिटल अपराध से बचाया जा सके.
'डिजिटल प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए असुरक्षित'
एसपी डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग बेहद सुरक्षित ढंग से होना चाहिए. आज के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म और महिलाओं का जुड़ाव विषय बेहद प्रासंगिक है. सोशल मीडिया के जरिए लोग रिश्तेदारों से संपर्क में रहना चाहते हैं. मामा हो या साला, सोशल मीडिया के जरिए जुड़ना सुरक्षित नहीं है.