उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: एटीएम हेरा फेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कई एटीएम बरामद - एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस ने एटीएम की हेराफेरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक और छह एटीएम बरामद किए हैं.

एटीएम हेरा फेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

By

Published : Oct 6, 2019, 4:11 AM IST

सुलतानपुर: जिले में बाइक चोरों का गैंग अब एटीएम की हेराफेरी करने लगा है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. इस गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इनके पास से पुलिस ने बाइक और 6 एटीएम बरामद किए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने सभी थानाध्यक्षों को बाइक चोर और एटीएम चोरी की संलिप्तता की जांच के आदेश दिए हैं.

एटीएम हेरा फेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
  • एटीएम पर महिलाएं और ग्रामीण जब आते हैं तब ये एटीएम हेराफेरी करने वालों का आसानी से शिकार बन जाते हैं.
  • इन्हें झांसा देकर लाइन से हटा दिया जाता है और इनका एटीएम बदल दिया जाता है.
  • इनके पैसे भी एटीएम मशीन से निकाल लिए जाते हैं.
  • इस तरीके के कई मुकदमों के खुलासे पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम गठित ने किए.
  • गिरोह को पकड़ने में अमहट चौकी प्रभारी बबलू जायसवाल और लक्ष्मणपुर चौकी इंचार्ज एनबी सिंह की भूमिका प्रमुख रूप से सामने आई है.

इनके पास से 6 एटीएम बरामद किए गए हैं. चोरी की कई बाइकें भी बरामद हुई हैं. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया एटीएम चोरी और बाइक चोरी की जुगलबंदी देखने को मिल रही है.

- सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details