सुलतानपुर: प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने शिक्षामित्र के साथ मारपीट की. विद्यालय में सहायक अध्यापिका ने महिला शिक्षामित्र को डंडे से पीटा. साथ ही शिक्षामित्र का मोबाइल छीन कर, उसे तोड़ने की कोशिश की. स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.
सुलतानपुर में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. सुलतानपुर वैनी कंपोजिट विद्यालय में मारपीट हुई. बुधवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य हो रहा था. इस बीच बच्चों की ड्रेस, स्वेटर और मोजे को लेकर चर्चा होने लगीं. बात ही बात में सहायक अध्यापिका प्रतिभा त्रिपाठी ने शिक्षामित्र रमा का मोबाइल छीन लिया. दोनों के बीच वाद-विवाद बढ़ता गया. इस दौरान सहायक अध्यापिका ने डंडा उठाया और शिक्षामित्र रमा को उससे मारा. उनके हाथ और पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं.
महिला शिक्षामित्र ने कहा कि लंबे समय से सहायक अध्यापिका उन्हें परेशान कर रही है और जाति सूचक अपशब्द भी कहती हैं. इस मामले की सुलतानपुर की लंबा कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर के अंदर मारपीट देखकर बच्चे भी भौचक रह गए.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में फर्जी पैनकार्ड का मामला, माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई
पीड़ित शिक्षामित्र रमा राजेश्वरी ने कहा कि मैं कंपोजिट विद्यालय वैनी की शिक्षामित्र हूं. बच्चों का पैसा उनके अभिभावक के खाते में नहीं आया था. इसकी बात करने मैं मिश्रा सर के पास गई थी. इसी बीच सहायक अध्यापिका प्रतिभा त्रिपाठी ने मेरा मोबाइल छीन लिया. डंडे से हाथ पर वार किया. मुझे जातिसूचक अपशब्द कहे. मुझे धमकी दी. स्थानीय शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद मुझे मोबाइल मिला. मेरे मोबाइल पर भी डंडे से वार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप