उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: युवती के बगल की सीट पर बैठने को लेकर रोडवेज बस में मारपीट, FIR दर्ज - fir against miscreants in dhammaur police station

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवती के बगल की सीट पर बैठने को लेकर रोडवेज बस में अराजक तत्वों ने यात्रियों के साथ मारपीट की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्षतिग्रस्त बस.
क्षतिग्रस्त बस.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:56 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवती के बगल की सीट पर बैठने को लेकर रोडवेज बस में अराजक तत्वों ने यात्रियों के साथ मारपीट की. इस दौरान रोडवेज बस के शीशे भी तोड़ दिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

  • रोडवेज बस में युवती के बगल वाली सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद.
  • मरपीट के दौरान बदमाशों ने बस के शीशे तोड़े, यात्रियों में दहशत.



मामला सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहाबागंज बाजार के पास का है. युवती के बगल की सीट पर बैठने को लेकर मनचले युवकों ने असलहे के दम पर रोडवेज बस में तोड़फोड़ की. रोडवेज बस सुल्तानपुर से लखनऊ जा रही थी. बदमाशों ने बस के शीशे तोड़ दिए गए. इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गई. इससे पूर्व जिला मुख्यालय की बस स्टेशन पर भी युवती के बगल वाले सीट पर बैठने को लेकर अराजक तत्वों ने बवाल किया था. स्थानीय स्तर पर पुलिस की निष्क्रियता के चलते बदमाश दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को अजाम दे रहे हैं.

मामले को लेकर थानाध्यक्ष धम्मौर रवि कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अराजकता और दहशत फैलाने वाले लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना से लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई.

रवि कुमार, थानाध्यक्ष धम्मौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details