सुलतानपुर :जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर सशस्त्र बदमाशों के जरिए फायरिंग कराई है. घटना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हमलावरों की बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
आग का गोला बनी बाइक
स्थानीय थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी आशीष दुबे और कुलदीप दुबे पुराने साथी रहे हैं. आरोप है कि दोनों के बीच सोमवार की देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कुलदीप दुबे अपनी मां को लेकर बालमपुर के रास्ते कहीं जा रहा था. इसी बीच सशस्त्र बदमाश पहुंचे और फायरिंग कर दी. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया. ग्रामीणों को देखकर हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. मौके पर कारतूस मिलने की बात भी सामने आ रही है. आग का गोला बनी बाइक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
कोतवाल गौरी शंकर का कहना है कि आशीष दुबे निवासी नारायणपुर और कुलदीप दुबे निवासी शुकुलपुर अच्छे दोस्त थे. बाद में इनके बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर फायरिंग और बाइक जलाने की घटना सामने आ रही है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.