उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाराज किसानों ने जलाया गन्ना, कहा- जरूरत पड़ी तो चलाएंगे रेल रोको आंदोलन - किसान आंदोलन और पुलिस व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का गन्ना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ भेजे जाने के खिलाफ दिखे किसान. सुलतानपुर जिला पंचायत के मुख्य गेट पर किसानों ने जलाया गन्ना. गन्ना बाहर भेजे जाने के विरोध में बोले अन्नदाता- जरूरत पड़ी तो हम रेल रोको आंदोलन भी चलाएंगे.

नाराज किसानों ने जलाया गन्ना
नाराज किसानों ने जलाया गन्ना

By

Published : Nov 30, 2021, 6:25 PM IST

सुलतानपुर :उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का गन्ना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ भेजे जाने पर अन्नदाता आक्रोशित दिखे. लंबे समय तक चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य गेट पर किसानों ने गन्ना जला दिया.

पुलिस के रोकने के बावजूद किसान नहीं माने. नाराज किसान नेताओं ने कहा कि जिले का एक भी गन्ना बाराबंकी के लिए लोड नहीं करने दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो हम रेल रोको आंदोलन भी चलाएंगे.

अन्नदाता राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले जिला पंचायत स्थित गन्ना कार्यालय पर एकत्र हुए. यहां पहले भी किसान गन्ना अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि हम गन्ना जला देंगे लेकिन जिले से बाहर अपना गन्ना नहीं ले जाएंगे.

प्रदर्शन करने वाले किसानों में जिला अध्यक्ष रामप्यारे वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शकील कुरेशी, मोहम्मद तारिक, अरविंद सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, रामजी सिंह, अशोक सिंह, विशंभर सिंह, राम चरण सिंह, राम नायक वर्मा, मोहम्मद रियाज अहमद, अशोक कुमार सिंह, जोखू पाल सिंह, गुल्लू शुक्ल, अमानुल्लाह समेत अन्य किसान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रहे दो एक ही परिवार के दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन मंडल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि उनके 7 गांवों का गन्ना हैदर गढ़ मिल भेजा जा रहा है. वे अपना गन्ना वहां नहीं भेजना चाहते हैं. हम अपना गन्ना जला देंगे लेकिन हैदरगढ़ मिल पर जाकर अपनी उपज नहीं बेचेंगे.

सुल्तानपुर का जिला गन्ना अधिकारी भ्रष्ट अधिकारी है. यह प्राइवेट चीनी मिल बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ को गन्ना देना चाहता है. इसलिए निश्चय किया गया है कि गन्ने की तौल हैदरगढ़ मिल के लिए नहीं होने दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details