उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: कब्र की खुदाई में मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, पुरातत्व टीम करेगी जांच - idol of Lord Vishnu

सुल्तानपुर में शव दफनाने के लिए कब्र खुदाई में प्राचीन काल की भगवान विष्णु की मूर्ति निकल आई है.एसडीएम ने इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी है.

etv bharat
कब्र खुदाई में मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति

By

Published : Jun 16, 2022, 1:26 PM IST

सुल्तानपुर: जिले में शव दफनाने के लिए कब्र की खुदाई में प्राचीनकाल की भगवान विष्णु की मूर्ति निकल आई. इस मूर्ति को स्थानीय लोगों ने अपने पास रख लिया था. इस मामले को डीएम रवीश गुप्ता ने संज्ञान लिया. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को कब्जे में ले लिया है. मूर्ति को लंभुआ पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


लंभुआ तहसील क्षेत्र का मामला
मामला प्रतापगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जिले के लंभुआ तहसील अंतर्गत कैथापुर गांव का है. बुधवार को ठुंठवा पुरवे में रामचंदर वर्मा (64) की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. गांव के बाहर बाग के किनारे टीले के पास परिजन व ग्रामीण शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए कब्र की खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान करीब 6 फिट नीचे खुदाई में मजदूर मोतीलाल ने जब फावड़ा मारा तो वह किसी पत्थर से टकराया.

कब्र खुदाई में मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति


मूर्ति की ऊंचाई दो फीट
पत्थर से टकराने की आवाज सुनकर सभी सन्न रह गए. मिट्‌टी साफ करने पर उसमें से एक प्राचीन दुर्लभ मूर्ति निकली. यह मूर्ति भगवान विष्णु बताई जा रही है. मूर्ति निकलने की बात इलाके में आग की तरह फैल गई. मूर्ति देखने के लिए मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया. सफेद संगमरमर के पत्थर की बनी मूर्ति की ऊंचाई करीब दो फीट है. मूर्ति में बने देवता की चार भुजाओं में शंख, चक्र, गदा व पदम बना हुआ है.गांव वालों ने मूर्ति को पास रख शव को दफना दिया.


इसे भी पढ़े-अमृत सरोवर तालाब की खुदाई में मिली 10वीं शताब्दी की प्राचीन मूर्ति

एसडीएम और कोतवाल मौके पर पहुंचे
डीएम रवीश गुप्ता ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासनिक और लंभुआ कोतवाली टीम के साथ कैथापुर ठुठुआ पहुंचे. एसडीएम लंभुआ महेंद्र श्रीवास्तव ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया है. कोतवाल एके सिंह को मूर्ति सौप दी गयी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details