उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - युवक की गोली मारकर हत्या

सुलतानपुर में गुरुवार रात बाइक सवारों ने घर में घुसकर एक निजी एंबुलेंस चालक की गोली मार दी. स्थानीय लोग ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्च कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घर में घुसकर की गई हत्या.
घर में घुसकर की गई हत्या.

By

Published : Apr 9, 2021, 9:35 AM IST

सुलतानपुर: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में बीती रात घर में घुसकर निजी एंबुलेंस चालक सादिक की गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले. स्थानीय लोग घायल को अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने सादिक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

घर में घुसकर की गई हत्या.

घात लगाकर हुआ हमला
धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर सरकंडेडीह में निजी एंबुलेंस चालक सादिक अली का घर है. उनके घर के बाहर पहले से ही हमलावर घात लगाकर बैठे थे. गुरुवार शाम सादिक अली अपने घर पर पहुंचे तो हमलावर भी साथ में घर में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से सादिक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सादिक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक अफसर अहमद ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :नशे में धुत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के छूटे पसीने

घर में छाया मातम
सादिक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाल लिया. पुलिस और परिजनों में नोंकझोंक भी हुई. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details