सुलतानपुर: विधानसभा सीट से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे अनूप संडा का पेट्रोल पंप एक बार फिर चर्चा में है. गुरुवार को उनकी कथित प्रेमिका पेट्रोल पंप पर पहुंची. जहां पर नफीसा नाम की सपा कार्यकर्ता के उसकाने पर कुछ महिलाओं ने खुद को पूर्व विधायक की कथित पत्नी बताने वाली महिला की लात घूंसों से पिटाई की. कार से उतारकर रोड पर घसीटा गया. बवाल देखकर स्थानीय लोगों का बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप पर जमावड़ा लग गया.
पूर्व सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर लात-घूंसों से हुई उनकी कथित प्रेमिका की धुनाई, देखें वीडियो - up news in hindi
समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के पूर्व विधायक अनूप संडा (Anoop Sanda) की कथित प्रेमिका की उनके ही पेट्रोल पंप पर लात घूंसों से जमकर धुनाई हुई. नगर कोतवाल ने विधायक से इस संबंध में पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट, FIR
करीब दो साल पहले यानी 4 जून 2019 को समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के पूर्व विधायक अनूप संडा के बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप पर इसी महिला ने जमकर हंगामा किया था. तब इस महिला ने आरोप लगाया था कि उसने अनूप संडा को 70 लाख रुपये उधार दिए हैं. बवाल बढ़ने पर पुलिस पहुंची थी और काफी देर तक इस महिला को समझाती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने महिला के कार चालक को पीट दिया था और गाड़ी में तोड़फोड़ की थी.