सहारनपुर: जनपद में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले में ज्ञापन देने पहुंचे सरदार सेना के पदाधिकारियों को देख एसपी हैरत में पड़ गए. परिचय देने के दौरान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरी मीणा ने कहा कि यह कौन सी सेना है. कहां से आई है. पदाधिकारियों की तरफ से वाराणसी मुख्यालय से आने की सूचना दी गई. एसपी ने कहा एफआईआर दर्ज कराना आपका काम है. विवेचना करना हमारा. एसपी ने कहा कि हम तय करेंगे अपराध हुआ है या नहीं.
सुलतानपुर: महिला उत्पीड़न मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप - सुलतानपुर पुलिस
यूपी के सुलतानपुर में सरदार सेना ने महिला उत्पीड़न मामले में पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराना आपका काम है. जांच करना हमारा काम है. इस मामले में आरोपी के संलिप्तता की जांच की जा रही है.
लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थानीय थाना अंतर्गत एक किशोरी से छेड़छाड़ की घटना सामने आई. 2 दिन पूर्व ही हुई घटना में जब पुलिस ने शुरू पड़ताल शुरू की तो दुष्कर्म की बात सामने आई. मामला उलझने पर और कोई प्रमाण नहीं दिखाई जाने पर पुलिस ने इसको प्रथम दृष्टया संदिग्ध माना है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में दबाव बनाने के लिए सरदार सेना आगे आई है. सरदार सेना पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी का दबाव बना रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक और सरदार सेना के पदाधिकारियों के बीच बहस भी हो गई.
सरदार सेना के पदाधिकारी ने कहा कि लंभुआ थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न का मामला है, इस मामले में पुलिस पक्षपात कर रही है. पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराना आपका काम है. जांच करना हमारा काम है. हम यह तय करेंगे कि वह अपराधी है या नहीं. आरोपी की संलिप्तता की जांच मैं कर रहा हूं.