सुलतानपुर : जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच संत कबीर नगर में हुई मारपीट पर जमकर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद ने विधायक जी को 21 जूतों की सलामी दी. यही भाजपा की नैतिकता है.
बोले अखिलेश, भाजपा सांसद ने विधायक को दी 21 जूतों की सलामी - सपा-बसपा गठबंधन
सुलतानपुर के टाटा नगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर देश में संविधान न होता तो हम भैंस चरा रहे होते.
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव
अटूट है सपा-बसपा गठबंधन
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय से सटे टाटा नगर पहुंचे.
- जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने गठबंधन की विश्वसनीयता को स्पष्ट किया.
- भाजपा की तरफ से चुनाव बाद गठबंधन टूटने की बात पर अखिलेश ने कहा कि सपा अपने वादों पर चलने वाली पार्टी है.
- अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी गठबंधन यूं ही चलता रहेगा.
- सपा जो कहती है, वह करती है. आखरी दम तक हम गठबंधन का साथ निभाएंगे.
- अखिलेश ने सपा सरकार में चलाई गई योजना को बंद करने का आरोप लगाया.
- अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता बदलते ही भाजपा ने समाजवादी पेंशन से लाभार्थियों को वंचित करने का काम किया.
- पुन: सत्ता में आने के बाद 3000 रुपये पेंशन पात्रों को दी जाएगी.
संविधान न होता तो चरा रहे होते भैंस
- सभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.
- सीएम योगी द्वारा ओबीसी वर्ग पर की गई टिप्पणी को अखिलेश ने जनसभा में आड़े हाथों लिया.
- अखिलेश ने कहा कि भारत में संविधान नहीं होता तो हम भैंस चरा रहे होते.
- भाजपा की नैतिकता और संस्कार पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया.
- अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक को 21 जूतों की सलामी देते हैं.
- सभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी तंज कसा.
- अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा ने यूपी में ठोको नीति चलाई है.
- पीएम मोदी पर भी अखिलेश यादव ने प्रहार किया.
- अखिलेश ने कहा कि जब तक दूध अच्छा नहीं होता, तब तक अच्छी चाय नहीं बनती है.
- भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को भी रोजगार नहीं मिला.