सुलतानपुर: यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए. हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र अंकुश दुबे ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं इंटरमीडिएट में विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह अव्वल रहीं. आकांक्षा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं इनके परिवार में भी जश्न का माहौल है.
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में 45,082 और इंटरमीडिएट में 35,704 विद्यार्थियों का पंजीकरण जिले में हुआ था, जिसमें 34,372 हाईस्कूल और 27, 280 इंटरमीडिएट के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कुल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 61,652 रही. हाईस्कूल में 81 और इंटरमीडिएट में 77.72 प्रतिशत स्टूडेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. परिणाम आने के बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया.
कादीपुर तहसील के सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र ने हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान मेरिट लिस्ट में हासिल किया है. अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने 600 में 564 अंक हासिल किए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर शिक्षकों ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.