सुलतानपुर:जनपद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नेशलन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल का कारनामा उजागर हुआ है. उन पर सात साल पहले फर्जी कागजात के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप है. शिकायत हुई तो शासन ने जांच कराया. जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर शासन ने प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कराकर रिकवरी के आदेश दिए हैं.
साल 2015 में हुई थी नियुक्ति
स्कूल शहर के लाला का पुरवा मुहल्ले में स्थापित है. आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल तसनीम फातिमा ने वर्ष 2015 में नियुक्ति के समय जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए वो सेवा नियमावली के अनुरूप नहीं थे. बावजूद इसके प्रबंधक मोहम्मद शमीम ने सांठ-गांठ कर नियुक्ति कर डाला. प्रिंसिपल को हर महीने मोटा वेतन मिलने लगा. सुरेश प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक के यहां पूरे मामले की लिखित शिकायत कर दी.