उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: एक सप्ताह से बिजली गुल, उपकेंद्र के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 1:18 PM IST

सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के एक गांव में एक हफ्ते से बिजली नहीं आ रही है. इससे छात्रों का ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे गुस्साए अभिभावकों ने कादीपुर विद्युत उपकेंद्र के सामने मौन प्रदर्शन किया.

Sultanpur news
Sultanpur news

सुलतानपुर:कादीपुर तहसील के एक गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल होने और जीवन चर्या प्रभावित होने पर नागरिक सड़क पर उतर आए हैं. कादीपुर बिजली उपकेंद्र के सामने नागरिकों ने मौन प्रदर्शन किया. नागरिकों के सड़क पर उतरने की सूचना पर अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों से बात की. एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया.

ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रभावित होने से अभिभावक गुस्सा
पूरा मामला कादीपुर तहसील के सरैया मुजफ्फराबाद बाजार से जुड़ा हुआ है. बाजार के आसपास के इलाके में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है. इसकी वजह से खेती किसानी की सिंचाई समेत बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रभावित होने के चलते अभिभावक गुस्से में हैं और उपकेंद्र के सामने अधिकारियों के खिलाफ गुस्से की वजह से नारेबाजी भी की. इसके बाद शांत होकर मौन प्रदर्शन किया.

जल्द होगी सप्लाई बहाल
अधिकारियों का कहना है कि इस समय मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से दिक्कत आ रही है. बिजली अधिकारियों ने जल्द सप्लाई बहाल होने की बात कही है. तकरीबन यही स्थिति पूरे जिले की देखी जा रही है. जगह-जगह बिजली कटौती से नागरिकों में गुस्सा देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details