उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टक्कर के बाद डंपर में लगी आग, बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत - सुलतानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बीती रात एक बाइक से टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर जाम लगा दिया.

डंफर के साथ जिंदा जला युवक
डंफर के साथ जिंदा जला युवक

By

Published : Apr 22, 2021, 9:15 AM IST

सुलतानपुर: जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में विधायक नगर मोहल्ले के समीप बीती रात एक डंपर और बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया. इस दौरान आग की चपेट में आए बाइक सवार युवक की जलकर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बावजूद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें : शाहजहांपुर में ट्रेन व अन्य गाड़ियों की टक्कर से चार की मौत, दो घायल



रिश्तेदार के घर से लौट रहा था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के महिलो आशापुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल निमंत्रण देने बाइक से अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था. जहां से लौटते वक्त गुप्तारगंज कस्बे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने सुरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद डंपर में आग लग गई और बाइक सवार सुरेंद्र जायसवाल की जलकर मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुरेंद्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नाकामयाब रहे.


घंटे भर जाम रहा प्रयागराज-अयोध्या हाईवे

वहीं, सूचना देने के बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जो मृतक सुरेंद्र जायसवाल का मित्र बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details