उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता हत्याकांड: आक्रोशित वकीलों ने कैदी वाहन को किया पंक्चर, 2 घंटे तक चला ड्रामा, पुलिस रही गायब - advocate azad shot dead

सुलतानपुर में हुए अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपियों की रिमांड पर अधिवक्ताओं ने जमकर आक्रोश दिखाया. आक्रोशित देखकर मौके पर मौजूद नगर कोतवाल गायब हो गई. वहीं, अधिवक्ताओं ने कैदी वाहन को पंक्चर कर दिया और उसे गिराने की भी कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 10:19 PM IST

सुलतानपुर: अधिवक्ता हत्याकांड में मुख्य मुलजिम की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस को अधिवक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रिमांड के बाद जिला कारागार का कैदी वाहन पंक्चर कर दिया. वहीं, टायरों से हवा निकालने के बाद 2 घंटे तक अधिवक्ताओं का गुस्सा देख नगर कोतवाल मौके से रफूचक्कर हो गए. पुलिस को वकीलों को मनाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि रविवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे के निकट अधिवक्ता आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सरे शाम हुए हत्याकांड के बाद उनके सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. कोतवाली देहात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पप्पू समेत 8 के खिलाफ नामजत मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें मृतक आजाद के मौसी मौसी भी शामिल है. पहले चरण में ही पुलिस ने मौसी और मौसी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

इसके बाद तीन अन्य नामजद अभियुक्त गिरफ्तारी के साथ जेल भेजे गए. शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य करता सिराज अहमद पप्पू के सगे भाई मेराज अहमद निवासी कोतवाली देहात प्यारेपट्टी और इकरामुद्दीन उर्फ पहलवान निवासी थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को लेकर पुलिस दीवानी पहुंची, जहां पर दोनों मुलजिमों रिमांड के बाद अधिवक्ता आक्रामक हो गए. कैदियों को वाहन में बैठाते समय अधिवक्ताओं ने वाहन को ढकेलने का भी प्रयास किया.

लेकिन, सिपाहियों की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई. राम आशीष उपाध्याय के आते ही अधिवक्ता एक बार फिर उबल पड़े, वकीलों का आक्रोश देखकर नगर कोतवाल कुछ मिनट में ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. बताया जा रहा है कि सिराज अहमद पप्पू और प्रिंस उर्फ इस्माइल की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से शेष है. एसओजी टीम प्रभारी भी दीवानी में नदारद रही. उपेंद्र के खिलाफ भी अधिवक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है.

वहीं, देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह के खिलाफ भी अधिवक्ताओं ने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान जमकर कहासुनी और तू तू मैं मैं हुई. 2 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस दूसरा वाहन मंगाकर दोनों रिमांड के अभियुक्तों को जिला कारागार ले जाने में सफलता प्राप्त कर सकी. इस मौके पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ बल्दीराय रमेश कुमार, कुड़वार थाना अध्यक्ष गौरी शंकर पाल, बंधुआ कला थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी की अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. कुर्की की कार्रवाई के तहत हिस्ट्री सीटर के आवास पर नोटिस संस्था की गई है. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मामले में सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड: सड़क पर उतरे वकील, आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details