उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवजात बच्चे का मुंह देखकर लौट रहे वकील की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की हत्या

सुल्तानपुर में एक अधिवक्ता हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं.

Etv Bharat
अधिवक्ता हत्याकांड

By

Published : Aug 7, 2023, 10:20 PM IST

सुल्तानपुर:जिले में रविवार की देर शाम हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के इशारे पर अधिवक्ता आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान अधिवक्ता के भाई को भी गोली लगी. घायल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि 8 वर्ष पूर्व अधिवक्ता की शादी हुई थी. रविवार को पत्नी ने पहले बेटे को जन्म दिया था. आजाद बेटे को देखकर घर लौट रहा था. लेकिन, घर पहुंचने से पहले वह इस घटना का शिकार हो गया.

घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के नकराही चौराहे की है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भुलकी गांव निवासी अधिवक्ता का भाई मुनव्वर नकराही के पास चाय की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के साथ चाय पी रहा था. दोनों साथ में प्रॉपर्टी का काम करते हैं. प्रॉपर्टी को लेकर दोनों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ी कि सिराज ने उस पर गोली दाग दी.

इसी समय अधिवक्ता आजाद बेटे को देखकर अस्पताल से लौट रहा था. उनके साथ उनकी सास भी मौजूद थी. भाई को इस हालत में देखकर वो रुक गए. उन्होंने सिराज को मामला शांत करने के लिए कहा. लेकिन, सिराज ने आजाद को गोली मार दी. घटना पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिवक्ता की मौत से साथी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई. वहीं, अधिवक्ता के घायल भाई को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े-STF के हत्थे चढ़ा अतीक अहमद का 50 हजार रुपए का इनामी गुर्गा

सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के अनुसार जांच में पता चला है कि सिराज कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है. मुनव्वर और सिराज कई अपराध में सहअभियुक्त हैं. दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पीड़ित एवं अभियुक्त पारिवारिक रिश्तेदारी से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं. रात में ही पुलिस ने सिराज के घर पर दबिश दी है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद हत्या में शामिल रहे हैं. अधिवक्ता की हत्या में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.


यह भी पढ़े-सीमा हैदर को फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने वाले डायरेक्टर को मिली धमकी, ये आरोप लगाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details